” Its not how much we give but how much love we put in giving” – Mother Teresa
श्रावण मास के बड़े मंगलवार 5 अगस्त 2025 को श्री राम चन्द्र जी के परम भक्त हनुमान जी के पावन धरती बिजेथुआ धाम महावीरन, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल भंडारा का आयोजन के साथ साथ श्री राम चरित्र मानस (अखण्ड रामायण) पाठ का आयोजन साहू मित्र गण के द्वारा किया जा रहा है, कार्यक्रम:- 4 अगस्त 2025 दिन सोमवार सुबह से आरम्भ होकर मंगलवार 5 अगस्त 2025 प्रभु इच्छा तक /स्थान :- हनुमान जी महाराज के मंदिर के पश्चिम दिशा की ओर मेन गेट के बगल मे राधा कृष्ण मंदिर यादव भवन बिजेथुआ महावीरन सुरापुर सुलतानपुर उत्तर प्रदेश,